जोधपुर: जिले में में लाउडस्पीकर को लेकर उठा विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है। ईद के मौके पर जिले में दो पक्षों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान यह हंगामा शुरू हुआ। हालांकि पुलिस ने इस हंगामे को शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया है। वहीं लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

दरअसल, ईद की नमाज के दौरान यह हंगामा हुआ है। हंगामा कर रहे लोगों ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। इन गाड़ियों के कांच टूट गए हैं। वहीं पुलिस की चार गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास सहित भाजपा के कई नेताओं ने वहां धरना भी दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर लिखा कि ”जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।”

इसे भी पढ़ें–  गुजरात ATS ने यूपी के मुजफ्फरनगर से पकड़ी 755 करोड़ रुपये की हेरोइन

गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ”जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।”

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *