लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है। दोनों ही लोकसभा सीटों के लिए 23 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती और परिणाम 26 जून को आएंगे। चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार राज्यों की लोकसभा और विधान परिषद की रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। इसके तहत उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए 20 जून को मतदान होगा।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी। 9 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 जून तक नामांकन वापसी हो सकेगी। 23 जून को मतदान होगा और परिणाम 26 जून को आएंगे। वहीं विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 20 जून को ही मतों की गिनती और परिणाम आएंगे।

इसे भी पढ़ें–  मुख्तार के करीबी की 3 करोड़ 15 लाख की संपत्ति कुर्क करने के आदेश

बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के छोड़ने की वजह से खाली हुई है। विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी। वहीं आजम खान ने भी विधायक बनने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *