मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिल गई है। इस मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें आर्यन का नाम नहीं है। आर्यन के अलावा मामले में पकड़े गये पांच अन्य लोगों के नाम भी नहीं हैं। एनसीबी सूत्रों की मानें तो आर्यन के खिलाफ सूबूत नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से उनका नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है।
NCB के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने क्रूज ड्रग्स मामले में एक बयान में बताया कि आर्यन खान और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए थे। 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी 6 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।
इसे भी पढ़ें– योगी सरकार 2.0 के पहले बजट की खास बातें…
बता दें कि NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारा था। उस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत नौ लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। इस हाईप्रोफाइल केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।