लखनऊ: यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जारी खींचतान एक बार फिर देखने को मिली। प्रसपा प्रमुख व समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने सदन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

शिवपाल यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मन्त्र पर काम कर रही है। इसके बाद शिवपाल ने मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संत है। योगी भी हैं, योग का मतलब जोड़ना होता है। मुख्यमंत्री ईमानदार और मेहनती हैं। वह प्रदेश को उंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन वह अकेले उस ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सकते। इसके लिए उन्हें सभी को साथ लेना होगा। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें  बसपा के पूर्व मंत्री नकुल दुबे कांग्रेस में शामिल, मायावती ने किया था निष्कासित

इसके बाद शिवपाल ने सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां तक साथ मिलने का सवाल है तो अगर विपक्ष उनका साथ ले लेता तो आज जहां सत्ता पक्ष है वहां विपक्ष बैठा होता और विपक्ष की जगह सत्ता पक्ष। शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी से 100 लोगों को टिकट देने की बात कही थी। उनके नाम भी दो साल पहले घोषित कर दिए थे। अगर उन 100 लोगों को टिकट दिया होता तो विपक्ष आज सत्ता में होता, लेकिन टिकट नहीं दिया, इसलिए विपक्ष में बैठे हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *