लखनऊ। माह के अंत में गैस के दामों में तेल कंपनियों ने समीक्षा की। इसके बाद आधी रात के बाद से नई दरें लागू हो गई हैं। इसके तहत एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये कटौती की गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय कीमतों के उतार चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियां माह में दो बार दरों की समीक्षा करती हैं। मई के अंत में हुई समीक्षा में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई गईं। अभी तक 2457 रुपये की रीफिलिंग 2322 हो गई है। वहीं घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दरें 1040.50 रुपये ही रहेगी।