अहमदाबाद: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। हालांकि इस मौके पर सीआर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा भाजपा का कोई बड़ा नेता मंच पर नजर नहीं आया। सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं।
भाजपा की सदस्यता लेने से पहले हार्दिक ने दुर्गा पूजा की। हार्दिक पटेल ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।
इसे भी पढ़ें– कॉमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता
बता दें कि गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था। हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है। इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है।