लखनऊ: यूपी के लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट से भाजपा ने भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ पर फिर से दांव खेला है। वहीं सपा नेता आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को टिकट दिया गया है।

बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी हुई है। वहीं बसपा ने रामपुर से प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया और आजमगढ़ से गुड्डू जमाली को उतारा है। सपा ने आजमगढ़ से बलिहारी बाबू के लड़के सुशील को उतारने की तैयारी की है। वहीं आजम खान के इतने करीबी रहे बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी एमएलसी का टिकट हेलीकॉप्टर से रामपुर मंगवाया गया था। ऐसे में अब रामपुर की सीट पर बीजेपी से घनश्याम लोधी चुनावी मैदान में हैं। घनश्याम को टिकट देने के पीछे बीजेपी की मंशा है कि आजम खान के पुराने करीबी होने का फायदा मिलेगा, दूसरा पिछड़ा वोट बैंक भी सहेजने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें–  राज्यसभा के लिए यूपी से निर्विरोध चुने गए 11 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

वहीं निरहुआ आजमगढ़ सीट पर 2019 में भी अखिलेश यादव के सामने थे। लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। जैसे ही विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, निरहुआ अचानक फिर से एक्टिव हो गये थे। हालंकि जिस तरह से कांग्रेस बैकफुट पर आई और सपा ने दलित चेहरे पर अजमगढ़ में भरोसा जताया। उससे अगर कहीं यादव वोट कुछ प्रतिशत बीजेपी में चला गया और मुस्लिम बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली के खाते में गया तो बीजेपी का रास्ता आसान हो जाएगा।

सी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *