पीलीभीत: जिले में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग घायल हो गए हैं। नेशनल हाईवे 730 पर गुरुवार सुबह यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा पिकअप के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है

बता दें कि पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के मालामोड़ की है। हरिद्वार से स्नान कर वापस लौट रहे 17 श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें–  मुख्तार की पत्नी की 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश

जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक दिनेश पी भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। प्रशासनिक अमला मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना देने में जुटा है।

मृतकों के नाम

  • लक्ष्मी पत्नी संजीव
  • रचना पत्नी कृष्णपाल
  • सरला देवी पत्नी लालमन शुक्ला
  • हर्ष पुत्र संजीव
  • खुशी पुत्री संजीव
  • लालमन पत्नी नंदलाल
  • श्याम सुंदर पुत्र लालमन
  • सुशांत पुत्र श्याम सुंदर
  • आनंद पुत्र कृष्णपाल
  • ड्राइवर अज्ञात

घायलों के नाम

  • सीलम शुक्ला पत्नी श्याम सुंदर घायल
  • संजीव शुक्ला पुत्र लालमन शुक्ला
  • कृष्णपाल शुक्ला पुत्र लालमन शुक्ला
  • प्रशांत पुत्र श्याम सुंदर
  • प्रवीण पुत्र कृपाशंकर
  • रिशु उर्फ यश पुत्र कृपाशंकर
  • पूनम देवी पुत्र कृपा

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *