वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी दौरे के दूसरे दिन वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान पुलिस लाइन में उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन उड़ान के ठीक थोड़ी देर बाद चॉपर में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई। वहीं सीएम के इमरजेंसी लैंडिंग से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि आसमान में बर्ड हिट के कारण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। लैंडिंग के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में आराम कर रहे हैं। अब वह बाबतपुर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन के जरिए लखनऊ के लिए रवाना होगें।
इसे भी पढ़ें– रामपुर में भाजपा की बड़ी जीत, आजम खान के गढ़ में खिला कमल
बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे थे। यहां समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार की सुबह 9 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान पुलिस लाइन के हेलीपैड से उड़ान भरने के 4 मिनट बाद उनका चॉपर दोबारा हेलीपैड पर लैंड हुआ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बर्ड हिट के कारण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।