फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और भाजपा नेता हरिओम यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्ति की ओर है, जिसे सैफई परिवार का एक शकुनि साजिश के तहत खत्म कर रहा है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की हार इसी का एक नतीजा है।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा और 2027 तक पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। शिकोहाबाद शहर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हरिओम यादव ने ये बाते कहीं। हरिओम यादव ने कहा कि एक शकुनि के कहने पर अखिलेश ने पहले नेताजी को राजनीति से अलग किया गया। इसके बाद शिवपाल को अलग किया और अब आजमगढ़ से चुनाव हारने के बाद धर्मेंद्र की राजनीति खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि 2027 तक पूरी पार्टी ही खत्म हो जाएगी। तब जान बचाने के लिए जहां यादव परिवार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने लगेंगे, वहीं मुसलमान कांग्रेस की तरफ अपना रुख करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोदी और यूपी में योगी की नीतियों से लोग काफी प्रभावित हैं।

इसे भी पढ़ें–  हैदराबाद में होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सीएम योगी भी होंगे शामिल

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के भतीजे स्वर्गीय रणवीर सिंह हरिओम यादव के दामाद थे। इस नाते से हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव के समधी लगते हैं। हरिओम यादव पहले समाजवादी के स्थानीय कदावर नेता माने जाते थे। लेकिन, सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव से मनमुटाव के कारण सपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद हरिओम यादव बीजेपी की टिकट पर सिरसागंज सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *