कानपुर: शहर के परेड चौराहे पर हुए बवाल के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के मददगार बिल्डर हाजी वसी को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। हाजी वसी पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) टीम के सदस्य लगातार कोशिश कर रहे थे।

परेड चौराहा समेत आसपास क्षेत्रों में अवैध रूप से इमारतें बनवाने को लेकर हाजी वसी के खिलाफ केडीए और कानपुर पुलिस की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। हालांकि, जब-जब एसआईटी टीम के सदस्यों ने वसी को पकड़ना चाहा, तो उसकी लोकेशन कानपुर से बाहर मिल रही थी। कानपुर पुलिस ने हाजी वसी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करा लिया था। इसके बाद पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देशन में गठित कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डर हाजी वसी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें–  उपचुनाव में मिली हार पर बोले अखिलेश यादव, प्रचार ना करने की बताई वजह

परेड बवाल मामले में जब पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की थी। इसमें सामने आया था कि बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी ने हिंसा की साजिश में सभी आरोपियों का साथ दिया था। हाजी वसी पर फंडिंग का आरोप था। वहीं, इससे पहले साल 2020 में भी शहर के परेड चौराहा पर बवाल हुआ था, तब भी हाजी वसी का नाम सामने आया था। मगर, अपने रसूख के चलते वसी पर पुलिस न तो दबाव बना पाई थी, न ही गिरफ्तार कर सकी थी। अब तक इस परेड बवाल के मामले में 65 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *