लखनऊ: मौसम विभाग की तरफ से 22 जुलाई से 24 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया। लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी।
प्रदेश में 24 जुलाई तक कुछ हिस्सों में मध्यम तो वहीं ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हमीरपुर में आंधी के साथ अत्यधिक बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 38 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें– द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, बधाईयों का लगा तांता
राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर ,अयोध्या, मेरठ समेत अलग- अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, हरदोई, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है।