लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार मौसम लगातार लुका-छिपी खेल रहा है। पिछले दिनों मौसम ने प्रदेश से बेरुखी कर रखी थी, जिसके बाद कुछ दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार इस सप्ताह यानी 25 जुलाई से उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ मौसम केन्द्र के अनुसार 25 जुलाई यानी सोमवार को ईस्ट और वेस्ट यूपी में हलकी बारिश का दौर रहेगा। सोमवार को अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बौछारें रहेंगी। आईएमडी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं, 27 और 28 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें– बसपा सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क
वेस्ट यूपी में 27 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट और ईस्ट यूपी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 28 जुलाई को वेस्ट और ईस्ट यूपी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा यानी इस दिन भारी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनसार 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 जुलाई को बौछारों का दौर रहेगा।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।