आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। करीब साढे तीन घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।
बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में मिली पार्टी को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ में यह पहला दौरा है। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है। बुधवार को बाहर से आई फोर्स को उन्होंने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
एडीजी जोन के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी को उनकी ड्यूटी के साथ ही जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्तों के साथ ही निरीक्षण करने वाले स्थलों पर पैनी नजर रखें। ताकीद किया कि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईटीआई और हरिहरपुर गांव का दौरा करेंगे।
इसे भी पढ़ें– मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी का करेंगी समर्थन