लखनऊ: योगी सरकार द्वारा अतीक अहमद के खिलाफ अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई बुधवार को की गई। प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद के खिलाफ महज 12 दिन में 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने बताया कि 12 अगस्त को पुलिस ने अतीक की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया था। वहीं बुधवार को अतीक और उसकी पत्नी के नाम से मिली 76 करोड़ की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई। बकौल एसएसपी ये संपत्तियां अवैध तरीके से कमाई करके बनाई गई थी। अतीक की अन्य संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि अतीक और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। प्रयागराज और कौशाम्बी जिले में मिली अतीक की संपत्तियां ही कुर्क की गई हैं। पुलिस यूपी के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों में अतीक और उसके परिवारजन की संपत्तियों का पता लगा रही है। पुलिस को शक है कि अतीक ने राजधानी लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, गोवा और अहमदाबाद में प्रॉपर्टी बनाई है। अहमदाबाद जेल जाने के बाद उनके गुर्गों को रहने के लिए करोड़ों का फ्लैट खरीदने की सूचना है। इसका पुलिस सत्यापन कर रही है। इस बात की संभावना है कि वहां पर अतीक के किसी गुर्गे के नाम से फ्लैट खरीदा गया है। आईजी ने बताया कि किसी भी संपत्ति का पता चलने पर गैंगस्टर एक्ट में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।