मऊ : जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में पत्नी के डर से एक व्यक्ति 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर करीब एक महीने से रह रहा है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारथपुर ग्रामसभा का है। दरअसल रामप्रवेश नाम का व्यक्ति पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा समझाने की कोशिश करने पर वह पेड़ पर रखे ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर देता है। ऐसे में गांव का कोई व्यक्ति उसे नीचे उतारने की हिम्मत नहीं कर पा रहा।
रामप्रवेश के पिता विशूनराम ने बताया कि राम प्रवेश अपनी पत्नी की वजह से पेड़ पर रहने को मजबूर है। उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करती है और मारपीट करती है। राम प्रवेश अपनी पत्नी के इस रवैये से परेशान होकर एक महीने से पेड़ पर रह रहा है। उन्होंने बताया कि घरवाले पेड़ के पास ही खाना और पानी पहुंचा देते हैं, जिसे रस्सी से बांधकर उस तक पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय वह पेड़ से उतरता है और शौच इत्यादि करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें– विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत पर होईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
वहीं राम प्रवेश के इस रवैये से स्थानीय लोग नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राम प्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी निजता पर असर पड़ रहा है क्योंकि वो पेड़ गांव के बीचो-बीच है, जहां से सभी के घर का आंगन नजर आता है। वहीं गांव वालों ने पुलिस से भी राम प्रवेश की शिकायत की है लेकिन पुलिस भी राम प्रवेश को पेड़ से नीचे उतारने में नाकाम रही। फिलहाल पुलिस उसका वीडियो बनाकर चली गई।