प्रयागराज: मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। मनी लॉड्रिंग केस में अफशां अंसारी के फरार होने की आशंका के चलते ईडी ने नोटिस जारी किया है, अफशां अब देश छोड़कर नहीं भाग पाएगी।
मनी लांड्रिंग के मुकदमे में ईडी अफशां अंसारी से भी पूछताछ करने वाली है। इससे पहले ईडी ने मुख्तार की पत्नी को भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया था। ईडी के नोटिस के बाद भी आफ्शां प्रयागराज में ईडी के दफ्तर नहीं पहुंची। ईडी ने मुख्तार के भाई व सांसद अफजाल अंसारी, साला आतिफ रजा समेत कई को समन जारी किया था। सभी का मनी लांड्रिंग के केस में बयान दर्ज किया जाएगा और उनके मकान, प्रतिष्ठान से बरामद दस्तावेज, उपकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
इसे भी पढ़ें– पत्नी के डर से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर एक महीने से गुजारा कर रहा युवक
गौरतलब है कि बीते दिनों ही यूपी पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। ऐसे में मुख्तार की पत्नी और बेटे अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अब्बास और अफशां अंसारी को कई बार अदालत ने तलब किया था, लेकिन दोनों ही उपस्थित नहीं हुए। वहीं, अब उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द खुद को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें, वरना नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।