गाजीपुर : यूपी प्रशासन ने एक बार फिर बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4.20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। पुलिस के मुताबिक ये संपत्ति मुख्तार अंसारी के करीबी जफर उर्फ चंदा के नाम पर थी जो गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे में स्थित है। जफर बाराबंकी में एंबुलेस प्रकरण समेत कई अन्य मामलों में आरोपी है। वर्तमान में जफर जेल में बंद है।
मुख्तार अंसारी पर धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी की अब तक 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मदाबाद के दर्जी टोला मोहल्ले में इस जमीन को प्लाटिंग करके बेचा जा रहा था। जब इसकी भनक एसपी रोहन पी बोत्रे को चली तो वे मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंच कर जमीन मुनादी और कुर्की कराई।
इसे भी पढ़ें– अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत खारिज
एसपी रोहन पी बोत्रे भारी पुलिस बलों के साथ मंगलवार की सुबह जफरपुरा कस्बे पहुंचे गए वहां मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर सार्वजनिक कुर्की का सूचना बोर्ड लगवाया। ढोल बजवाते हुए मुनादी की गई। एसपी ने बताया कि डीएम गाजीपुर के आदेश पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।