लखनऊ : प्रदेश में सात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) सहित कई चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी सूची में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी डॉ. नरेश अग्रवाल को सीएमओ मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक यह पद खाली चल रहा था। इसी तरह संयुक्त निदेशक कानपुर डॉ. रामकिशोर गौतम को सीएमओ शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डॉ. गीताराम को सीएमओ इटावा, सीएमएस छिबरामऊ डॉ. राजेश कुमार तिवारी को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले 30 जून को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा डॉ. रविंद्र सिंह यादव को सीएमओ हरदोई की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है। अब डॉ. रविंद्र सिंह यादव को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

महानिदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक डॉ. अवधेश कुमार यादव को सीएमओ बाराबंकी बनाया गया है। अब तक सीएमओ बाराबंकी रहे डॉ. रामजी अग्रवाल को परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर तैनाती दी गई है। एनएचएम महाप्रबंधक डॉ. राजेश कुमार झा को सीएमओ देवरिया बनाया गया है। इससे पहले 30 जून को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण डॉ. विमल कुमार बैंसवार को सीएमओ देवरिया की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। अब उन्हें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। सीएमएस महोबा डॉ. रुद्र प्रसाद मिश्र को सीएमओ बस्ती बनाया गया है, जबकि अब तक सीएमओ बस्ती रहे डॉ. हरिदास अग्रवाल को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के पद पर भेजा गया है।
वहीं भदोही के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार तिवारी को महराजगंज भेजा गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। वह भदोही में बने रहेंगे। हरदोई के सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह को सीएचसी लालगंज आजमगढ़ भेजा गया है। संयुक्त निदेशक मेरठ डॉ. देवेंद्र कुमार का तबादला मुरादाबाद किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय बरेली की डॉ. अनीता कुकरेती का तबादला भदोही किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *