मऊ: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद, थाना सराय लखंसी, जनपद मऊ द्वारा अपने व अपनी पत्नी शीला के नाम मौजा भुजौटी तहसील सदर, जनपद मऊ में स्थित आराजी संख्या 13 में रकबा 1530.9 वर्ग मीटर, आराजी संख्या 17 के रकबा 597 कड़ी में से 298.5 कड़ी एवं आराजी नंबर 17 में ही ओमप्रकाश से क्रय की गई भूमि जिसका रकबा 56 कड़ी एवं पत्नी के नाम से क्रय की गई भूमि रकबा 245 कड़ी एवं इन दोनों आराजी संख्याओं पर निर्मित दो मंजिलें पक्के भवन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुर्क करने के आदेश जारी किए।

कुर्क किए गए जमीनों एवं उन पर निर्मित दो मंजिला पक्के मकानों का बाजार मूल्य लगभग ₹ 46 करोड़ 71 लाख है। अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त उमेश सिंह का मुख्तार अंसारी से बेहद करीबी संबंध रहा है। उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष सिंह निवासी अहिलाद, थाना सराय लखंसी, जनपद मऊ द्वारा मौजा भुजौटी स्थित जमीन एवं दो मंजिले मकान अवैध तरीके से अर्जित धन द्वारा तैयार किए गए थे।

इसे भी पढ़ें–  मुख्तार के दोनों सालों ने कोर्ट में किया सरेंडर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *