अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूट गई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, इस घटना के बाद चारों तरफ-चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने बताया कि जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे सभी मजदूर हैं और गुजरात के पंचमहाल के रहने वाले थे।

यह घटना शहर के पाजंरापोल चौराहे के पास बन रहे निर्मणाधीन इमारत की है, जिसकी लिफ्ट टूट गई और की लीफ्ट बिल्डिंग में काम कर रहे 8 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना सुबह दस बजे की है। यह इमारत एस्पायर ग्रुप बना रहा था और इस बिल्डिंग का नाम एस्पायर-2 है। सभी मजदूर गुजरात के पचंमहाल जिले के रहने वाले थे। वहीं, प्रशासन ने कहा कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होगी।

इसे भी पढ़ें–  बिहार में राह चलते सिरफिरे ने 11 लोगों को मारी गोली, 30 किलोमीटर तक लगातार की फायरिंग

अहमदाबाद में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और कहा कि निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है। आशा है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *