अलीगढ़: जिले में स्थित एक मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज होने से 50 लोगों की हालत गंभीर हो गई। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी।
पूरा मामला रोरावर थाना क्षेत्र के अल दुआ मीट फैक्ट्री का है। फैक्ट्री में गैस लीकेज के चलते पैकेजिंग का काम कर रहे करीब 50 लोग इसकी चपेट में आए। सभी को इलाज के लिए जैन मेडिकल कॉलेज लाया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई, जिसके चलते फैक्ट्री में कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वहीं, कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है।
पीड़ितों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी जैन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ितों का हाल चाल लिया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं जो फैक्ट्री में पैकेजिंग का काम कर रही थीं। घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।