लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दिसंबर से टोल टैक्स वसूला जाएगा। उच्चस्तर पर सहमति बन चुकी है। संशोधित टोल दरें भी प्रस्तावित कर दी गई हैं। औद्योगिक विकास विभाग शीघ्र ही संबंधित शासनादेश जारी करेगा।
यूपीडा की प्रस्तावित टोल दरों के अनुसार कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन पर 610 रुपये, हल्के व्यावसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बस पर 965 रुपये, बस या ट्रक पर 1935 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन और 3-6 धुरीय यान पर 2965 रुपये और 7 या उससे अधिक धुरीय यान (माल ढुलाई वाले वाहन) पर 3795 रुपये टोल टैक्स लगेगा।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे पथकर उद्ग्रहण और फीस निर्धारण तथा उसकी वसूली चतुर्थ संशोधन नियमावली के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए ये संशोधित दरें तय की गई हैं। इन निर्धारित दरों में 25 प्रतिशत की छूट शामिल है।
बता दें, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कुल 296.07 किमी लंबा है। ये चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिला है। इससे बुंदेलखंड क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।