लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद ब्रिटेन के राजा बने चार्ल्स III को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पर शख्स ने अंडे फेंक दिए। हालांकि ये अंडे किंग तक नहीं पहुंचे और उनके पास आकर गिरे। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। किंग और उनकी पत्नी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक मूर्ति के अनावरण में पहुंचे थे।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक के बाद एक तीन अंडे उनकी तरफ फेंके जाते हैं। इस दौरान किंग चार्ल्स कुछ चौंकते हैं, लेकिन इसका ज्यादा असर उन पर नहीं होता। कुछ ही सेकेंड बाद वो फिर से लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर देते हैं।

जिस शख्स ने किंग चार्ल्स III पर अंडे फेंके वो इस दौरान कुछ नारे भी लगा रहा था। जिसमें वो कह रहा था कि ये देश गुलामों के खून पर बना हुआ है। हालांकि इस दौरान सभी लोगों ने किंग चार्ल्स के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने ‘गॉड सेव द किंग’ और आरोपी को लेकर ‘शेम ऑन यू’ के नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत शख्स को पकड़ लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल शख्स से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *