मुम्बई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान की गिनती बड़े कलाकारों के साथ-साथ अमीर सितारों में भी होती है। हाल ही में शाहरुख दुबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सभी का दिल भी जीत लिया था, लेकिन दुबई से लौटते हुए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। बीती रात शाहरुख जब अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई।

पूरे मामले की बात करें तो, शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को कस्टम ऑफिसर्स ने एयरपोर्ट पर रोकर उनसे एक घंटे तक पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार सुपरस्टार के पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी। माना जा रहा है कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे। जिसके बाद एक्टर को T 3 टर्मिनल पर रोका गया। हालांकि पूछताछ के बाद शाहरुख खान ने कस्टम अधिकारियों का पूरी तरह से सहयोग किया और एजेंसियों को कस्टम ड्यूटी भरी। सुबह 5 बजे पेनाल्टी के तौर पर कस्टम ड्यूटी भरी गई, जिसके बाद किंग खान और उनकी मैनेजर को जाने की परमिशन दी गई।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *