लखनऊ : कोहरे की आशंका में रेलवे प्रशासन की ओर से जनता एक्सप्रेस सहित 30 ट्रेनों को कैंसिल करने का फरमान जारी किया गया है। पहली दिसंबर से तीन महीने तक ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार लखनऊ जंक्शन से बरौनी जाने वाली ट्रेन चार दिसंबर से दो मार्च तक, बरौनी से लखनऊ जंक्शन व वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक, अंबाला से बरौनी तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, बरौनी से अंबाला पांच दिसंबर से दो मार्च तक, बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च तक, अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक, नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक, लखनऊ जक्शन से दिल्ली डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, दिल्ली से लखनऊ डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इसी तरह, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक, टाटानगर से जलियांवालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, अमृतसर से जलियांवालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, आनंदविहार से फरवरी दो दिसंबर से एक मार्च तक, लखनऊ जंक्शन से मेरठ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, मेरठ से लखनऊ जंक्शन दो दिसंबर से एक मार्च तक, कोलकाता से अकालतख्त चार दिसंबर से 26 फरवरी तक, अमृतसर से अकालतख्त छह दिसंबर से 28 फरवरी तक, हावड़ा से कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक, देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक, कोलकता से अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक व अमृतसर से कोलकाता पांच दिसंबर से दो मार्च तक कैंसिल रहेगी।
इसे भी पढ़ें– विवादित बयान मामले में अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से मिली राहत
वहीं दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट और आगरा फोट-लखनऊ जंक्शन व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लखनऊ जंक्शन, लखनऊ जंक्शन वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं।