वाराणसी: धर्मनगरी में शनिवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब गंगा की बीच लहरों में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पटरा टूटने से बीच नदी में समा गई। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां आसपास मौजूद अन्य नाविकों, मल्लाहों और जल पुलिस की मुतैदी की वजह से सभी 34 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज बीएचयू में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार सभी दक्षिण भारतीय यात्री थे। ऐसे में भाषाई समस्या होने के कारण उन्हें खासा दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा था। लेकिन पुलिस कमिश्नर के तमिल ज्ञान ने उनकी इस समस्या का निदान किया और उनसे तमिल में बात कर के उन्हें बेहतर सुविधा दिए जाने का आश्वाशन दिया। बता दें कि अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव सुबह सवेरे अचानक डूब गई। गंगा में नाव डूबने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद नाव पर सवार 34 यात्रियों को बाहर निकाला गया।

ACP दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय के अनुसार सभी यात्री दक्षिण भारत के केरल के रहने वाले है। नाव का पटरा निकल गया, जिसके कारण नाव गंगा में समा गई। इस हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद हैं और जांच पड़ताल के साथ नाविक की तलाश में जुटीं है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *