गोरखपुर : रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के नमाज पढ़ने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है। वीडियो में टोपी पहना यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी वेटिंग हॉल के पास नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है। आरपीएफ वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।
यह वीडियो शनिवार को दोपहर का है। जब यात्री नमाज पढ़ने जा रहा था तो वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने मना भी किया था। लेकिन, नमाज पढ़ने वाले यात्री का कहना था कि आसपास मस्जिद न होने के चलते उसने नमाज पढ़ी, थोड़ी देर में ही ट्रेन है। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। खानपान के स्टाल वालों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।