मऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बडराव ब्लॉक के नदवासराय बाजार में नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से परिषदीय विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
गौरतलब हो कि बेसिक शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हेतु नित नए प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक व लोकगीत के माध्यम से निपुण लक्ष्य, मिशन शक्ति, DBT, बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य के विषय मे जागरूक किया गया। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन एवम शत प्रतिशत उपस्थिति का भी अपील किया गया गया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर दिए जाने की वकालत की गई। नोडल शिक्षक संकुल रविकांत सिंह ने सभी को शपथ दिलाया कि DBT के द्वारा प्रेषित धनराशि को ड्रेश, जूता, स्वेटर,बैग इत्यादि में ही व्यय किया जाएगा एवम सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजा जाएगा।
इस मौके पर रजी एहमद अरविंद सिंह, गीता देवी, ए आर पी विनोद राजभर, ए आर पी बृजभूषण मौर्य, राधिका देवी, गोपाल यादव, संकुल भूपेंद्र मौर्य, राजेश कुमार, शिवराम चौहान, शशांक द्विवेदी आदि दर्जनों शिक्षक समेत ग्राम प्रधान दीनानाथ यादव व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने कलाकारों की सराहना की।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।