कानपुर: लंबे समय से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई रिजवान के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी, सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। सरेंडर के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को पुलिस लाइन ले जाया गया।

बता दें कि एक महिला की झोपडी जलाने और जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस इरफान और उनके भाई की तलाश कर रही थी। इरफान पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 120 सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है। कानपुर पुलिस कई राज्यों में उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी, लेकिन आज इरफान सोलंकी ने खुद कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था। पुलिस के दबाव के बाद आज उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है कि फरार के दौरान वे कहां-कहां छिपे थे इसकी जानकारी ली जा रही है, अगर जरुरत पड़ी से कोर्ट से दोनों को रिमांड पर भी लिया जाएगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *