नई दिल्ली: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं जीत दर्ज कर ली है। वहीं आम आदमी पार्टी जिस दमखम के साथ गुजरात चुनाव में उतरी थी, परिणाम वैसे दिख नहीं रहे। इसके बावजूद गुजरात चुनाव की हार में भी आम आदमी पार्टी को खुश रहने की वजह मिल गई है। गुजरात में आप को मिले वोट शेयर ने उसकी राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह आसान कर दी है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी की भले ही पिछली बार जमानत जब्त हो गई हो, मगर इस बार उसके वोट शेयर में काफी इजाफा हुआ है। अगर वोट शेयर की बात की जाए तो इस मामले में भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी ने अन्य सभी पार्टियों को पछाड़ दिया है। दूसरी बार गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी, बसपा, एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमल) और जेडीएस के वोट शेयर से काफी आगे निकल चुकी है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि ‘गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई।’ बता दें कि पिछली बार यानी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार गुजरात में डेब्यू किया था। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

बता दें कि किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कम से कम चार राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की जरूरत होती है और इसके लिए उसे कम से कम दो सीट जीतने या विधानसभा चुनाव में 6 फीसदी वोट हासिल करने की जरूरत होती है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। इसके अलावा गोवा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऐसे में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए गुजरात में 6 फीसदी वोट प्राप्त करने की जरूरत थी और अब तक के जो नतीजे हैं, उसमें करीब 13 फीसदी मिलता दिखाई दे रहा है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *