नई दिल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज भी देश के कई राज्‍यों में घना कोहरा छाया हुआ है। धुंध के कारण आज, बुधवार 21 दिसंबर को रेलवे को 273 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा आज बहुत सी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट भी चल रही हैं। आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

भारतीय रेलवे के अनुसार आज 250 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। इसके अलावा 23 गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। भारतीय रेलवे ने आज 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है। इसके अलावा आज 14 ट्रेनों को रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है। बड़ी संख्‍या में ट्रेनों के न चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04283, दिल्ली – रेवाड़ी, 04303 बरेली – दिल्ली, 04320 शाहजहाँपुर – लखनऊ, दिल्ली – हिसार, 04383 प्रयागराज संगम –जौनपुर, पठानकोट- जोगिंदर नगर, दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, सीवान – गोरखपुर, छपरा-गोरखपुर, 12065 जनशताब्दी अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, 12463 दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर जंक्शन, 12874 झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- हटिया, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें–  रात में नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

यात्री ट्रेन का स्‍टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है। ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *