जयपुर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजस्थान में बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा रद्द कर दी है। पार्टी महासचिव ने गुरुवार को कहा कि ‘प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ चल रही थी, लेकिन कोविड को लेकर जो बात आई है, उसको देखते हुए हमने यात्रा रद्द कर दी है।’ भाजपा ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जबकि कांग्रेस ने कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वे भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने पर विचार करें। हालांकि, कांग्रेस ने ऐसा करने साफ मना कर दिया। केंद्र सरकार पर चुनिंदा ढंग से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी तो कर्नाटक और राजस्थान में यात्रा निकाल रही है। उसने सवाल पूछा कि क्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उनके आयोजकों को भी पत्र लिखा है?

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्व भर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी। मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *