लखनऊ: सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश ने आरोप तय कर दिए हैं। न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय ने इस मामले में गवाही के लिए 12 जनवरी की तारीख तय की है।
आरोप तय किए जाने के दौरान गायत्री प्रजापति ने आरोपों से इनकार किया तथा विचारण की मांग की। ईडी की ओर से अदालत को बताया गया कि सतर्कता अधिष्ठान ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ गत वर्ष 26 अक्टूबर 2020 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद ईडी ने 14 जनवरी को अपनी जांच की शुरुआत की थी
जिसमें पता चला की गायत्री प्रजापति ने खनन मंत्री रहते करोड़ों की संपत्ति अर्जित की और कई फर्म बनाकर निवेश किया। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने मोहनलालगंज, अमेठी कानपुर, लोनावाला एवं देश के कई हिस्सों में बेनामी संपत्ति बनाई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।