नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हुई हैं। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मंत्री का रूटीन चैकअप कराया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीतारमण नियमित जांच और पेट में मामूली संक्रमण के चलते एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुई हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आज हल्की परेशानी आने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय मंत्री को दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया। रूटीन चैकअप के बाद उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।
बता दें कि शनिवार को ही निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में तमिलनाडु डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी। वित्त मंत्री ने इस दौरान कहा कि तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि इसे मजबूत करने की आवश्यकता है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।