आगरा: जिले के एक मॉल के कर्मचारी को सेंटा क्लॉज की ड्रेस और टोपी ना लगाना भारी पड़ गया। इस बात को लेकर मैनेजर ने उसे नौकरी से निकाल दिया। जानकारी मिलने पर योगी यूथ ब्रिगेड सेना पहुंच गई और मॉल के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में थाना सदर पुलिस ने मॉल मैनेजर सहित तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, अमित कुमार आगरा के शमशाबाद रोड स्थित गांव दिगनेर का निवासी है। अमित ने बताया कि वह वी-बाज़ार मॉल में नौकरी करता है। क्रिसमस पर मॉल के मैनेजर ने कहा था कि सेंटा क्लॉज की टोपी लगा लो, फोटो खींच कर कम्पनी के भेजनी है। फोटो खींचने के लिए टोपी लगा ली। उसके बाद टोपी को उतार दिया। फिर थोड़ी देर के बाद ही मैनेजर ने टोपी लगाए रखने की बात कही, जिसका उसने विरोध किया। इस पर स्थानीय मैनेजर भी आ गए और नौकरी से निकाल दिया और तनख्वाह भी नहीं दी।

अमित कुमार ने बताया कि हम हिंदू हैं और हम सेंटा क्लॉज की टोपी नहीं लगाते है, लेकिन जब फोटो खींच रहे थे तो तब हमने टोपी लगा ली। बाद में भी हमें टोपी लगाने का दबाव बनाया गया। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही योगी यूथ ब्रिगेड सेना को हुई तो सेना के कार्यकर्ताओ ने मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे।

एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी हुई थी। वी-बाज़ार के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता और नौकरी से निकालने का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले में मॉल के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *