मऊ : जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पूरी घटना मंगलवार की रात 8:30 से 9:00 के बीच की है। बता दें कि कोपागंज थाना के शाहपुर गांव में आग लगने के मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर अपने तीन बच्चों क्रमशः अभिषेक (12), दिनेश (10), अँजेश (6) के साथ पिछले 5 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले से ही उनकी बहन की एक पुत्री चांदनी (14) भी उनके साथ यहां रह रही थी।
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि खाना बनाने के चूल्हे से पूस से बने मकान में लगी आग के कारण इन पांचों लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपदा के तहत प्रत्येक मृतक को ₹4 लाख की सरकारी सहायता तहसील स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें– यूपी में इन दो स्थानों का बदलेगा नाम, मिली मंजूरी
बता दें कि शाहपुर निवासी गुड़िया राजभर (32) का विवाह दोहरीघाट निवासी रमाशंकर के साथ हुआ था। मंगलवार रात अचानक मड़ई में आग की लपटें निकलने लगीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम, कोपागंज एसओ अमित मिश्रा भी पहुंचे। करीब 30 मिनट बाद आग बुझाई जा सकी। घटना के बाद गुड़िया, उसकी बहन की बेटी तथा तीनों बच्चों के शव निकाल लिए गए।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।