ग्वालियर : तीन दिन तक चलने वाले बहुभाषिक नाट्य उत्सव ‘ग्वालियर नाट्य महोत्सव’ का शुभारंभ आज 28 दिसंबर को टाउन हॉल महाराज बाड़े पर होगा। संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से वीमेंस नाट्य संस्था एवं मेरा मंच ग्वालियर के इस तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ सायं काल 6:30 बजे श्री शिशिर श्रीवास्तव जी उपायुक्त नगर निगम ग्वालियर दीप प्रज्वलित कर करेंगे।

उद्घाटन के बाद बुंदेली नाटक बरेदी का स्वांग का मंचन किया जाएगा। विमेंस नाट्य संस्था की यह प्रस्तुति मेरा मंच द्वारा संचालित कार्यशाला में तैयार की गई है। इस नाटक का आलेख एवं निर्देशन संतोष पांडे का है। समारोह में 28 से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे रंग संवाद कार्यक्रम होगा। आज प्रथम दिवस अद्भुत कला एवं विज्ञान मंच ग्वालियर के सचिव अशोक सेंगर आमंत्रित रंग विशेषज्ञ संतोष पांडे राजरानी शर्मा अभिषेक देवनारायण एवं पवन झा से रंगमंच और संगीत विषय पर चर्चा करेंगे।

कल दिनांक 29 दिसंबर को नगर के श्रेष्ठ रंगकर्मी विमल वर्मा, डॉ हिमांशु द्विवेदी, प्रदीप दीक्षित, चारु चित्र एवं अशोक आनंद से बदलता रंगमंच विषय पर संवाद करेंगे। समारोह के अंतिम दिवस रंगमंच और तकनीकी विषय पर संजय सिंह जादौन सचिव, समन्वय सांस्कृतिक शिक्षा समिति के सचिव विभा श्रीवास्तव ‘राजेश पाल पुष्प, रविंद्र जगताप एवं संजय अरोरा जी से परिचर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें–   यूपी में इन दो स्थानों का बदलेगा नाम, मिली मंजूरी

नाट्य मंचन प्रतिदिन सायंकाल 6:30 बजे से किया जाएगा। आज दिनांक 28 दिसंबर को बरेदी का स्वांग प्रस्तुति विमेंस नाट्य संस्था के अलावा रंग अभ्युदय दिल्ली की मैथिली भाषा की प्रस्तुति टुटल तागक एकटा ओर का मंचन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 29 दिसंबर को मनोरमा थिएटर रंग आर्ट्स की प्रस्तुति बादशाहत का खात्मा निर्देशन वैशाली सक्सेना के अलावा संभव रंगशाला की प्रस्तुति गांधारी का मंचन नवीन सिंह गैरी के निर्देशन में होगा। महोत्सव के अंतिम दिवस कृतेन्द्र सिंह सूर्यवंशी एवं साथी कलाकारों द्वारा लोक रंग के अंतर्गत बुंदेली रंग संगीत की प्रस्तुति होगी।

इसे भी पढ़ें– मऊ : घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इसके उपरांत महोत्सव की अंतिम कड़ी के रूप में एकरंग सोसायटी भोपाल का नाटक रणभूमि की नायिका का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन विभा श्रीवास्तव ने किया है। विमेंस नाट्य संस्था की सचिव गीतांजलि गीत द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क है। उन्होंने दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में समय से 15 मिनट पूर्व सभागार में उपस्थित रहने की अपील की है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *