नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के एक फैसले के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया है। दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। महिलाओं के प्रति इसी भेदभाव को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान के विरोध स्वरूप अफगानिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम को यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ यह वनडे सीरीज खेलनी थी। गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज को रद्द करने का एलान किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस खेल को अफगानिस्तान समेत दुनिया भर में सपोर्ट करता है और बढ़ाना चाहता है। हम इस उम्मीद में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े रहेंगे कि वहां महिलाओं और लड़कियों की स्थिति में आगे सुधार हो। हम इस मामले में हमें सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार को भी धन्यवाद कहना चाहते हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम का यह फैसला अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। दरअसल, यह टीम पिछले कुछ सालों में अच्छा खेल रही है। अगर इस टीम को बड़ी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के ज्यादा मौके मिलते हैं तो यह टीम भविष्य में और बेहतर हो सकती है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।