अलीगढ़: थाना सासनी गेट इलाके के सराय सुल्तानी चौकी के पास समुदाय विशेष के रेस्टोरेंट से चिकन खरीदने को लेकर विवाद हो गया। दो समुदाय के युवकों के बीच वाद-विवाद में देखते ही देखते काफी देर तक जमकर पथराव हुआ। इस घटना में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं। अधिकारीगण लोगों को समझा ही रहे थे कि अचानक से भीड़ एक बार फिर से उग्र हुई और एक चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया। दूसरे समुदाय की भीड़ ने सुल्तान की सराय वाली गली में से पथराव शुरू किया, तो दोनों ही समुदाय के लोग एक बार फिर से सभी अधिकारियों के सामने आमने-सामने आ गए और फिर से जमकर पथराव हुआ। किसी प्रकार दोनों ही पक्षों को फिर से शांत किया गया।
इसे भी पढ़ें– लोकसभा चुनाव में किसी को समर्थन नहीं देगी भारतीय किसान यूनियन : राकेश टिकैत
आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर गली के भीतर लोगों को अपने घर के अंदर रहने की सलाह दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसएसपी कलानिधि नैथानी और आईजी दीपक कुमार ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।