मऊ: जिले में अपराधियों की गोली से जख्मी एक शख्स तीन किलोमीटर तक बाइक चलाकर चिरैयाकोट थाने पहुंचा। इस दौरान उसके सीने से खून गिरता रहा लेकिन वो बाइक चलाता रहा। गोली लगने वाले शख्स ने थानाध्यक्ष से हाथ जोड़कर बोला कि, साहब मुझे गोली लगी है मुझे बचा लो जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसे वहां से डॉक्टरों ने रेफर करते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां पर जेसीबी मालिक की हालत गंभीर बनी है और उसका उपचार चल रहा है। वहीं जेसीबी मालिक सुनील यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
बता दें कि सुनील यादव जेसीबी का मालिक और जेसीबी से हबी क्षेत्र में मिट्टी का काम करता है। वो काम से घर जा रहा था तभी अचानक बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पूरा मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के खरिहानी चट्टी का है। गोली लगने से जख्मी युवक ने थाने में दो लोगों का नाम बताया। गोली मारने वालों के नाम लेते ही वह बेहोश हो गया। पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जेसीबी चालक सुनील यादव के सीने में गोली लगी थी।
वह गोली लगने के बाद भी करीब 3 किलोमीटर से ज्यादा मोटरसाइकिल चलाकर थाना पहुंचा और वहां पर जाकर गिर गया। गोली लगने के बाद भी उसने बहादुरी दिखाई। सीने में गोली लगने के बाद भी वो अकेले मोटरसाइकिल चलाकर थाना पहुंचा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य के चिरैयाकोट में भर्ती कराया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।