आगरा: ताज नगरी में गुरुवार सुबह धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान चार मकान भरभराकर ढह गए। आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में हुए इस भीषण हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सभी को निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 7.30 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोगों ने धर्मशाला ट्रस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार बेसमेंट की खुदाई कर रहा था।

एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि अभी तक तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं और लोग तो मलबे में नहीं दबे हैं। फिलहाल मौके पर आला अफसर मौजूद हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। मलबे में दबे सभी तीनों लोगों को निकाल लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *