अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के तिरंगा फहराने के बाद छात्रों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ और नारा-ए-तकबीर के नारे लगाए। मामले में एसपी सिटी ने कहा कि एएमयू में एनसीसी के छात्रों के द्वारा नारेबाजी करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर एएमयू प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
बता दें कि अलीगढ़ हमेशा अपने विवादित बयान और विवादों को लेकर चर्चाओं में रहता है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर द्वारा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा फहराने के कुछ ही देर बाद एएमयू के छात्रों ने वाइस चांसलर की मौजूदगी में ‘अल्लाह हू अकबर’ के जमकर नारे लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्जनों से अधिक छात्र जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस जगह नारेबाजी हो रही है वहां से कुछ ही दूरी पर वाइस चांसलर तारिक मंसूर भी मौजूद थे।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रांगण का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ एनसीसी के छात्र विवादित नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को कार्यवाही के लिए कहा गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो कार्यक्रम के बाद का है। एनसीसी के छात्र जा रहे थे तभी गेट के पास एक छात्र के द्वारा नारा लगाया गया। नारा लगाने के बाद कई जगह से आपत्ति आई हैं। पूरे मामले को देखते हुए एक जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम की जो भी रिपोर्ट आएगी और छात्र की पहचान हो जाएगी तो उसी आधार पर छात्र के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।