कानपुर: रेल प्रशासन ने ट्रैक मरम्मत और अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए अलग-अलग रेलखंड में 5 ट्रेनों के मार्ग बदले हैं, जबकि 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस 19, 21, 24 व 26 फरवरी को वाया वाराणसी सुल्तानपुर, लखनऊ का चारबाग रूट से चलेगी। दुर्ग एक्सप्रेस 23 फरवरी को प्रयागराज, फाफामऊ, जौनपुर होकर गुजरेगी।
साकेत सुपरफास्ट 23, 24 फरवरी, हल्दीघाटी एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी को बदले मार्ग से चलेगी। मेवाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18, 19 फरवरी, भागलपुर साप्ताहिक 18 फरवरी को बदले मार्ग से संचालित होगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 19811 / 19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 20945 हजरत निजामुद्दीन 22 व 24 फरवरी को निरस्त की गई है।
20904 एकता नगर महामना एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद्द रहेगी, वहीं ट्रेन संख्या 19109 /19110 मथुरा कोटा मथुरा में मेमू 18 से 20 फरवरी तक सवाई माधोपुर स्टेशन तक जाएगी और आगे कोटा तक निरस्त रहेगी। इसी तरह वापसी में भी यही ट्रेन 12182 प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19,21, 24 व 26 फरवरी को रायबरेली स्टेशन तक ही जाएगी, वहीं 12184 प्रतापगढ़ भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20, 25 व 27 फरवरी को रायबरेली से ही चलेगी।
नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और 14 सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है, ताकि ट्रैक की मरम्मत व अन्य सुविधाओं में बेहतर सुधार हो सके और जो रेल यात्रियों को इसका लाभ मिले।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।