प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। यूपी पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी अरबाज की गोली लगने से मौत हो गई। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी की प्रयागराज के नेहरू पार्क में यूपी पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसे पुलिस ने मार गिराया। गोली लगने के बाद घायल हालत में बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान बाकी बदमाश भागने में सफल रहे, आरोपी अरबाज अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।
इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने बताया कि यहां पर तीन बदमाश थे लेकिन दो बदमाश भाग गए हैं। पहले अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग की फिर जवाबी कार्रवाई में आरोपी अरबाज को गोली लगी। वहीं बाकी बदमाश मौके से भाग गए, पुलिस भागे गए बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए इस आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई थी। उमेश पाल हत्याकांड के समय अरबाज ही क्रेटा गाड़ी चला रहा था और इसने ही बाकी बदमाशों को इस हत्याकांड के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे। अरबाज के साथ कौन लोग थे इसे लेकर पुलिस पुलिस जांच में जुट गई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।