प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद को अपने एनकाउंटर का खतरा लग रहा है। अतीक ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए। अतीक फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। उसकी याचिका में कहा गया है कि अगर उमेश पाल हत्याकांड में उससे कोई पूछताछ होनी भी हो, तो वह गुजरात में ही हो।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का हवाला दिया गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दिए इस बयान में योगी ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद से कुछ आला अधिकारी भी इस तरह की बात कह चुके हैं। इस तरह के बयानों और यूपी पुलिस के पिछले रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए अतीक अहमद ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार की है। अतीक अहमद ने कहा है कि उससे पूछताछ भी गुजरात में ही हो। उसने यूपी में अपनी जान को खतरा बताया है।
इसे भी पढ़ें– अतीक अहमद के करीबी के मकान पर चला बुलडोजर, उमेश पाल के हत्यारोपियों को दी थी शरण
याचिका में गैंगस्टर विकास दुबे की गाड़ी पलटने और जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है। गौरतलब है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को गुजरात के जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। यह आदेश तब दिया गया था जब यूपी की देवरिया जेल में बंद अतीक ने एक व्यापारी को अगवा कर जेल में बुलवा लिया था। अतीक के वकील ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से मामले पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।