लॉस एंजिल्स: साल भर से फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे। वह आ गई है। ऑस्कर अवार्ड 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऑस्कर का यह 95वें वां एडिशन है। वहीं, इसमें पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है। ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5:30 बजे से भारत में लाइव देखा जाएगा। दीपिका पादुकोण को इस वर्ष बतौर प्रेजेंटर चुना गया है।

भारत की “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” को ऑस्कर अवार्ड मिला है। द एलिफेंट व्हिस्परर्स को यह अवार्ड सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म की श्रेणी में मिला है। वहीं गुनीत मोंगा ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में द एलिफेंट व्हिस्परर्स की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा इंडियाज ग्लोरी विद 2 वीमेन, आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है।

बता दें कि भारत की ओर से आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू भी बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में नॉमिनेटेड है। इस गाने को इसके पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके चलते सभी इस बात की आशा कर रहे है कि यह गाना ऑस्कर अवार्ड भी जीतेगा।

इसके पहले फिल्म से जुड़े लोग इस फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में करते नजर आए। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली शामिल हैं। अब वह घड़ी आ गई है, जब इस बात का खुलासा होने वाला है कि क्या यह गाना गोल्डन ग्लोब की तरह ही ऑस्कर अवार्ड्स में भी जीतकर इतिहास रच पाएगा।

इस बार के ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड हैं। इनमें टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर, द फैबलमैन, वूमेन टॉकिंग, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्ट फ्रंट, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस जैसी फिल्में शामिल है। इसके चलते इस बार का ऑस्कर अवार्ड्स पहले के मुकाबले और भी दिलचस्प होने की संभावना है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *