नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1890 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 149 दिन में सबसे अधिक हैं। इसके बाद कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9433 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में पिछले साल अक्टूबर में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2208 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है। इनमें से दो-दो मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान हुईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल ने पहले के रिकार्ड का मिलान करने के बाद तीन मरीजों की मौत की जानकारी दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है। नए डेटा के मुताबिक कोविड-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,04,147) हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। PM नरेंद्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ प्रोग्राम में कोरोना को लेकर लोगों से सचेत रहने की बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4,41,63,883 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में कोराना की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के पीछे हेल्थ एक्सपर्ट्स एक नए सब वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 (XBB 1.16) को जिम्मेदार बता रहे हैं। देश में इस समय कोरोना संक्रमण के पाए जा रहे ज्यादातर मामलों में इस सब वेरिएंट को पाया जा रहा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।