नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। दुबई जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर किया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया। जानकारी के मुताबिक फेडएक्स एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के बाद एक चिड़िया से टकरा गई। इसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी, जिससे किसी भी हालात से निपटा जा सके।
फुल इमरजेंसी डिक्लेयर सिर्फ शनिवार सुबह 10 बजे से 11 बजे के लिए था। अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है। शनिवार सुबह 10 बजे जब फेडएक्स के कार्गो प्लेन ने दुबई के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ किया तो कुछ ही देर बाद उसके आगे के हिस्से में दाहिने ओर एक बर्ड हिट हुआ, जिसके बाद 10:46 मिनट पर उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुरक्षित लैंडिंग हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पक्षी के टकराने या किसी अन्य वजहों से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होती रही हैं। इसी साल 4 जनवरी को दिल्ली से पेरिस जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। एयर इंडिया ने तब बताया था कि 210 यात्रियों को लेकर विमान सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतरा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया B787-800 विमान VT-AND दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली AI143 “स्लैट्स ड्राइव” स्नैग इशू के कारण एयर टर्नबैक में शामिल रही। विमान में हवा में खराबी का पता चलने पर उसे वापस लाया गया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।