भदोही : हत्या, लूट और दुष्कर्म सहित अन्य कई गंभीर मामलों में आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को पूर्व विधायक के करीबी सुरेश केशरवानी की दो करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई।
जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने कोईरौना थाना क्षेत्र के नारेपार में दो मंजिला इमारत को कुर्क किया। पूर्व विधायक विजय मिश्र इन दिनों आगरा जेल में है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म सहित 83 से अधिक केस दर्ज हैं।
पांच अप्रैल को जिलाधिकारी गौरांग राठी की अदालत ने विजय मिश्र के गिरोह के सदस्य सुरेश केशरवानी का नारेपार उपरहार में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान कुर्क करने का आदेश दिया। इसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ 20 लाख है। बुधवार को नारेपार पहुंची पुलिस व राजस्वकर्मियों की टीम ने डुगडुगी बजाते हुए दो मंजिला इमारत को कुर्क किया।
इसे भी पढ़ें– गायक समर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस को मिली रिमांड
यह आलीशीन मकान आधुनिक सुविधाओं से सुस्सजित है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सुरेश केशरवानी 2006 से अपराध जगत में रहा है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में भवन को कुर्क किया गया है।